पश्चिम बंगाल : शंकर अध्या के घर पहुंची ईडी, राशन घोटाले में शामिल होने का आरोप
पश्चिम बंगाल : ईडी ने 5 जनवरी को शंकर के घर की तलाशी ली थी. उसी रात शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया और एक कार में ले जाया गया था. शंकर को ले जाते समय केंद्रीय एजेंसी को बाधाओं का सामना करना पड़ा था.
पश्चिम बंगाल : संदेशखाली के बाद ईडी पर हमले की जांच के लिए सीबीआई (CBI) बनगांव गयी. सोमवार सुबह बड़ी संख्या में केंद्रीय बल, फोरेंसिक टीम के साथ सीबीआई अधिकारी बनगांव पहुंचे. राशन ‘भ्रष्टाचार’ मामले में गिरफ्तार बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या के घर पर ईडी के हमले की जांच के लिए सीबीआई गई है. गौरतलब है कि ईडी ने 5 जनवरी को शंकर के घर की तलाशी ली थी. उसी रात शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया और एक कार में ले जाया गया था. शंकर को ले जाते समय केंद्रीय एजेंसी को बाधाओं का सामना करना पड़ा था. शंकर आध्य के अनुयायियों ने विरोध किया. यह भी आरोप है कि ईडी की गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं. ईडी को जहां संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर के सामने हमले का सामना करना पड़ा, वहीं बनगांव में ऐसा नहीं हुआ.
हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई संदेशखाली मामले की जांच में जुटी
ईडी पर हुए हमले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है. इससे पहले सीबीआई की टीम ने शंकर के घर के इलाके का भी दौरा किया था. लेकिन फिर वे घर के अंदर नहीं घुसे. सोमवार को घर की तलाशी ली गयी. उस दिन और रात वहां कौन था, किसने ईडी को रोका, इलाके का सीसीटीवी फुटेज है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
संदेशखाली स्थित शाहजहां के घर भी पहुंची थी सीबीआई
इससे पहले वे संदेशखाली स्थित शाहजहां के घर भी गये. बड़ी संख्या में केंद्रीय बल और फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी. ईडी के दो अधिकारी भी सीबीआई के साथ थे. शाहजहां के घर, कार्यालय, बाजार की तलाशी ली गई. सीबीआई दुगरीपारा गांव में शाहजहां के दो करीबियों के घर भी गई. इसी तरह केंद्रीय अधिकारी बनगांव स्थित शंकर के घर से नमूने और सबूत इकट्ठा करने गए हैं. शंकर फिलहाल जेल हिरासत में है. उन्हें राशन मामले में गिरफ्तार किया गया है.
शंकर आध्या ज्योतिप्रिय मल्लिक के बेहद करीबी
ईडी ने दावा किया कि वह गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी था. हालांकि शंकर ने खुद उन सभी दावों का खंडन किया था. 5 जनवरी को शाहजहां के घर पर तलाशी के दौरान ईडी अधिकारियों को उत्तेजित भीड़ से मारपीट का शिकार होना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. सीबीआई इसी तरह की घटना के संबंध में संदेशखाली नजत पुलिस स्टेशन में दर्ज दो एफआईआर और बनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर की जांच कर रही है.उस दिन के बाद से शाहजहा ‘लापता’ था. उन्हें राज्य पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट के आदेश पर उसे सीबीआई को सौंप दिया गया.