सीबीएसइ : 10वीं में कोलकाता के सब्यसाची लस्कर बने टॉपर
महानगर के बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सब्यसाची लस्कर ने सीबीएसइ 10वीं में नेशनल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.
कोलकाता. महानगर के बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सब्यसाची लस्कर ने सीबीएसइ 10वीं में नेशनल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इस छात्र ने 500 में 500 अंक हासिल किये हैं. यानी छात्र को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं. सब्यसाची ने कहा कि इस सफलता के लिए उसने काफी मेहनत की थी. बिना ट्यूशन के उसने अपने नियमित अध्ययन से सफलता हासिल की है. पेंटिंग में रुचि रखने वाले सब्यसाची आगे साइंस स्ट्रीम में मैथ्स व फिजिक्स लेकर पढ़ना चाहते हैं. छात्र ने कहा: स्कूल के टीचर्स के अलावा मां चामेरी सरदार व पिता बशीर अहमद का काफी सपोर्ट व प्रोत्साहन मिला है. छात्र के सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने पर स्कूल की प्रिंसिपल मधुमिता सेनगुप्ता ने कहा कि सब्यसाची ने सीबीएसइ की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शत-प्रतिशत स्कोर हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है