पश्चिम बंगाल : निर्वाचन आयोग ने दिया चुनाव ड्यूटी से सिविक वॉलेंटियर्स को दूर रखने का निर्देश
पश्चिम बंगाल : राज्य के कई जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि इसका पूरा ख्याल रखें कि चुनाव के दौरान कहीं भी शांति व्यवस्था भंग न हो. कानून व्यवस्था से संबंधित अगर किसी प्रकार की समस्या हो, तो आयोग को बतायें.
पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commission) की फुल बेंच कोलकाता में है. सोमवार सुबह से चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मैराथन बैठकें कीं. अधिकारियों ने राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद कोलकाता सहित कई जिलों के डीएम और एसपी के साथ भी बैठक की. सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में आयोग ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को फटकार लगायी. आयोग के अधिकारियों ने कहा कि यह मत सोचिये कि हम अनजान बैठे हैं. हमारे पास कानून-व्यवस्था से संबंधित सारी जानकारी है.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं
चुनाव अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि सिविक वॉलेंटियर्स और ग्रीन पुलिस क्या है? पुलिस कमिश्ननर ने जो जवाब दिया, उससे आयोग के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे. बैठक में साफ कहा गया कि सिविक वॉलेंटियर्स का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में चुनावी ड्यूटी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों ने बैठक में इस मुद्दे को भी उठाया कि बंगाल में चुनाव के दौरान पहले भी हिंसा हुई है.
चुनाव के दौरान कहीं भी शांति व्यवस्था भंग न हो : चुनाव आयोग
विगत चुनावों के दौरान बमबाजी की घटनाओं का भी जिक्र किया. कहा कि इस चुनाव में कहीं भी इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. आयोग ने राज्य पुलिस को चुनाव के प्रथम चरण से ही गैर-जमानती धारा लागू करने का निर्देश दिया. इस धारा को लागू करने से पहले आयोग को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. राज्य के कई जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि इसका पूरा ख्याल रखें कि चुनाव के दौरान कहीं भी शांति व्यवस्था भंग न हो. कानून व्यवस्था से संबंधित अगर किसी प्रकार की समस्या हो, तो आयोग को बतायें.
Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी