सीइइ एम्पाइ की परीक्षा 18 को, गुवाहाटी में नया परीक्षा केंद्र

यह घोषणा शनिवार को सीइइ एएमपीएआइ के संयोजक विद्युत मजूमदार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:15 AM

कोलकाता. एसोसिएशन ऑफ माइनॉरिटी प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस (एएमपीएआइ) ने नौवीं सीइइ एएमपीएआइ और सीइइ एएमपीएआइ मास्टर्स 2024 डब्ल्यूबी परीक्षा की घोषणा की है. यह परीक्षा 18 अगस्त को पूर्वी भारत के 13 केंद्रों पर होगी. यह घोषणा शनिवार को सीइइ एएमपीएआइ के संयोजक विद्युत मजूमदार ने की. यह ऑफलाइन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा कोलकाता, उत्तर 24 परगना, मालदा, आसनसोल, मेदिनीपुर, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, अगरतला और गुवाहाटी में एक नये नामित केंद्र में होगी, जो एएमपीएआइ के आउटरीच के एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है. आवेदकों को भारतीय नागरिक होना और 31 दिसंबर, 2024 तक कम से कम 17 वर्ष का होना आवश्यक है और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस अवसर पर एएमपीएआव के सचिव सोहन सिंह ने कहा : एएमपीएआइ के मिशन ने अधिक छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाया है, जिससे विविध और प्रतिभाशाली भविष्य के कार्यबल में योगदान मिला है. सीइइ एएमपीएआइ और सीइइ एएमपीएआइ मास्टर्स चार साल के बीटेक, बी फार्मा, एमबीए, एमसीए, एम टेक और एम फार्मा का अध्ययन करने के लिए एक और परीक्षा में भाग लेने का अतिरिक्त अवसर प्रदान कर रहा है. पश्चिम बंगाल के पांच शीर्ष रैंक वाले कॉलेजों में दाखिला छात्र ले सकते हैं. ये कॉलेज हैं जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉ सुधीर चंद्र सूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी. परीक्षा उच्च शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्र ऑफलाइन काउंसेलिंग के माध्यम से इन कॉलेजों में विभिन्न विषयों में प्रवेश पा सकते हैं. सीइइ एएमपीएआइ परीक्षा मुख्य रूप से सिख अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खुली है, लेकिन बची हुईं सीटें वेबसाइट www.ampai.in पर निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर पूरे भारत में अन्य धर्मों, जातियों या श्रेणियों के उम्मीदवारों द्वारा भी भरी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version