14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 अप्रैल को देशभर में जैन धरोहर दिवस मनायेगा जैन समाज

जैन संस्कृति और धरोहरों का सम्मान करने के लिए श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा ने लोगों से आगे आने की अपील की है.

कोलकाता. जैन संस्कृति और धरोहरों का सम्मान करने के लिए श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा ने लोगों से आगे आने की अपील की है. कोलकाता प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जैन समाज के लोगों ने एलान किया कि वे 27 अप्रैल को देशभर में जैन धरोहर दिवस मनायेंगे. उस दिन महावीर जैन की 2550 वीं पुण्यतिथि भी है. इसलिए इस दिन को विशेष रूप से श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया जायेगा. इसी कड़ी में चौरंगी स्थित जैन मंदिर को भव्य रूप दिया गया है. यहां जैन धर्म से जुड़े तीन देवताओं की मूर्ति रख विधिवत धर्माचरण किया जायेगा.यह कार्यक्रम निर्मल कुमार सेठी को समर्पित होगा. मौके पर सेठी ट्रस्ट के ट्रस्टी धर्मेंद्र जैन, गुणायतन के अध्यक्ष विनोद कुमार कला, श्री भारतवर्षर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा के सचिव राजकुमार सेठी, समाजसेवी संस्था पुष्पांजलि के जीतेंद्र काला आदि मौजूद रहे. जीतेंद्र काला ने बताया कि वे लोग जैन धर्म से जुड़ीं आस्थाओं को जहां सहेज कर रख रहे हैं, वहीं कई जगहों पर खुदाई में मिलने वाली जैन देवी-देवताओं की मूर्तियों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं. इन मूर्तियों को पुरातत्व विभाग से प्रामाणिकता मिलने के बाद वे कोशिश कर रहे हैं कि उन मूर्तियों को भव्य मंदिर बनाकर प्रतिष्ठित किया जाये, जिससे जैन संस्कृति की विरासत को बचाया जा सके. जहां वे लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां आमलोगों व प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि खुदाई में मिलने वाली अथवा संग्रहालयों में रखीं मूर्तियों का रखरखाव जैन धर्म की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. चूंकि आधुनिक युग में निर्मल कुमार सेठी ने अपना जीवन जैन संस्कृति और धर्म के लिए समर्पित कर दिया, इसलिए नयी पीढ़ी पर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें