सुरक्षा को लेकर केंद्र व राज्य के अधिकारियों ने की बैठक

केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के डीजीपी को सीमा पर चौकसी बढ़ाने का दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:38 AM

कोलकाता. बांग्लादेश में मचे सियासी घमासान के बाद भारत के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा-व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय है. इसे लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार के साथ बैठक की और केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य डीजीपी से सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है. साथ ही राज्य के सीमा पर तैनात बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य पुलिस को सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है, साथ ही उन्होंने घुसपैठ को लेकर भी राज्य पुलिस के डीजीपी को आगाह किया. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में असम और त्रिपुरा के डीजी भी मौजूद थे. केंद्रीय गृह सचिव ने तीनों राज्यों को बीएसएफ के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा : सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई और इस बैठक में भी मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों से बांग्लादेश की घटना पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बारे में केंद्र सरकार जो कहेगी हम उसका पालन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version