संवाददाता, हल्दिया
नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआइ कर रही है. इस मामले पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में कांथी में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को पता है कि क्या करना चाहिए. सरकार सटीक व उपर्युक्त कदम उठा रही है. शुभेंदु ने बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाला, राशन घोटाला समेत भ्रष्टाचार के अन्य मामलों का जिक्र करते हुए तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कोई सटीक व ठोस कदम नहीं उठाती है. उल्टे ऐसे में मामलों में लिप्त लोगों के बचाव में आगे रहती है.
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य सरकार की नीतियों में काफी फर्क है. उन्होंने यह भी आशंका जतायी है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली परीक्षाओं की जांच हो, तो उनमें भी अनियमितता की बात कहीं सामने नहीं आ जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है