हावड़ा. हावड़ा सदर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के समर्थन में बाली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो केंद्र अपने 10 साल के कार्यकाल में किये गये कार्यों को सामने रखकर प्रतिस्पर्धा करे. मैं भी उन्हें यह बता दूंगा कि हमारी सरकार ने 13 साल में क्या काम किया है. श्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल विरोधी पार्टी है. उन्होंने बंगाल का हक मारा है. 100 दिन रोजगार के तहत काम करने वाले श्रमिकों का मेहनताना रोक कर रखा है. बंगाल की जनता उन्हें काफी माफ नहीं करेगी. तृणमूल सांसद ने कहा कि उन्होंने बंगाल की संस्कृति को कलंकित किया है. चार जून को देश की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा देगी. 10 साल तक जिस तरह से उन्होंने लोगों पर अत्याचार किया, उसका जवाब अब जनता देगी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली मामले में भाजपा के मंसूबों पर पानी फिर गया है. उनलोगों ने जान-बुझकार महिलाओं का अपमान किया. उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है