कोलकाता. जयप्रकाश (जेपी) जनता दल ने भारत सरकार से मांग की है कि वह बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं, जैन, बौद्ध और अन्य संप्रदायों के लोगों की सुरक्षा की गारंटी करने की दिशा में मजबूत पहल करे. इस मामले में तुरंत बड़े पैमाने पर कूटनीतिक पहल की जानी चाहिए. ये बातें जेपी जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अशोक दास ने कहीं. वह शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियों की यहां भारत सभा हॉल में हुई बैठक में भाग ले रहे थे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, इसकी झारखंड व बिहार इकाई के अध्यक्ष क्रमश: सुबोध कुमार और लालबाबू राय भी मौजूद थे. बैठक में शिवशंकर साहा, दिलीप वर्मा, केपी सेन और अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि पार्टी ने बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक रखने के लिए राज्यों की राजधानियों के अतिरिक्त दिल्ली में भी धरना-प्रदर्शन और सभा करने की योजना बनायी है. पार्टी ने भारत सरकार से प्रफुल्ल चंद्र सेन, अजय मुखर्जी, मास्टर दा सूर्य सेन, बिरसा मुंडा तथा मंगल पांडेय को भी भारत रत्न देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है