24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के बकाया का तुरंत भुगतान करे केंद्र : कुणाल घोष

मनरेगा की राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर भाजपा नेता फर्जी जाॅब कार्ड का दावा करते हैं.

कोलकाता. कुछ केंद्रीय योजनाओं के फंड का कथित भुगतान नहीं करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने फिर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा : कुछ केंद्रीय योजनाओं के फंड का भुगतान केंद्र सरकार नहीं कर रही है. मनरेगा की राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर भाजपा नेता फर्जी जाॅब कार्ड का दावा करते हैं. लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर 2024-25 ( इस साल जुलाई तक) के जॉब रद्द किये जानेवाले आंकड़े पर गौर किया जाये, तो बंगाल की तुलना में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में जॉब कार्ड रद्द किये जाने की संख्या ज्यादा है. ऐसे में बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? केंद्र सरकार बंगाल के बकाये का तुरंत भुगतान करे. श्री घोष ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट भी किया. साथ ही जॉब कार्ड रद्द होने से संबंधित एक रिपोर्ट (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है) भी पेश की. रिपोर्ट में वर्ष 2019-20 से 2024-25 (इस साल जुलाई तक) में जॉब कार्ड रद्द किये जाने की संख्या उत्तर प्रदेश में 9142876, ओड़िशा में 4282945, मध्य प्रदेश में 3774160 है, जबकि बंगाल में यह संख्या 2405859 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें