बांकुड़ा.
सोमवार को जिले के जंगलमहल के रायपुर के सबुज बाजार मैदान में बांकुड़ा संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रचार किया. चुनावी सभा के मंच से सुश्री बनर्जी ने केंद्र पर जम कर हमला बोला. कहा कि समूचे भारत को जेल बना दिया है, लोकतंत्र को भी जेल में कैद कर दिया है. केंद्रीय एजेंसियों को आड़े हाथ लेते हुए सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि एनआइए व सीबीआइ भाजपा के भाई हैं और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) व आयकर(आइटी) विभाग भगवा पार्टी की फंडिंग एजेंसियां हैं. केंद्र को घेरते हुए ममता ने आगे कहा कि आपने दिल्ली व झारखंड के मुख्यमंत्री को अरेस्ट करके अपने पार्टीकर्मियों में ऑक्सीजन भरा होगा, लेकिन हमारे लिए यह कार्बन डाइऑक्साइड है. ममता का मुंह बंद करना आसान नहीं है. ममता बनर्जी ने मोदी की गारंटी का भी जम कर मखौल उड़ाया. ललकारते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि जून के बाद हिम्मत है, तो गिरफ्तार कर लेना. तृणमूल की मुखिया के मुताबिक जिले में रेल लाइन योजना का जो काम हो रहा है, वह उनके रेल मंत्री रहते हुए शुरू हुआ था. दावा किया कि आज जंगलमहल व बांकुड़ा में जो शांति का माहौल है, उसके पीछे राज्य सरकार का अथक प्रयास है. पहले यहां के लोग शाम को अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे. लेकिन आज मा-माटी-मानुष की सरकार की बदौलत यहां तस्वीर बदली है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि रघुनाथपुर व बरजोड़ा शिल्पांचल में औद्योगिक निवेश की गंभीर तैयारी चल रही है, जिससे लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. आश्वस्त किया कि आदिवासियों को उनके जमीन से वंचित नहीं किया जायेगा. जोर दिया कि आदिवासियों के सरना धर्मकोड को स्वीकृति देनी होगी. चुनावी सभा के मंच से मुख्यमंत्री ने बांकुड़ा व विष्णुपुर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवारों को भी जम कर कोसा. कहा कि इन सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में कहीं कुछ कार्य नहीं किया. ये ‘माननीय’ बस अपना काम बनाते रहे हैं, जनता की फिक्र नहीं की. विष्णुपुर से निवर्तमान सांसद सौमित्र खां का नाम लिये बगैर सुश्री बनर्जी ने हमला बोला. जलपाईगुड़ी में आपदा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वहां मीटिंग तो की, पर वहां के पीड़ितों की सहायता पर कुछ नहीं बोले. सीएए व एनआरसी को लेकर भी केंद्र पर तृणमूल की मुखिया खूब बरसीं. लोगों से इसके लिए आवेदन नहीं करने की अपील की. कहा कि यदि ऐसा किया, तो आप विदेशी बन जायेंगे. समान नागरिक संहिता(यूसीसी) को लेकर उन्होंने कहा कि आपका धर्म बोल कर कुछ नहीं रह जायेगा. देश के प्रधान को छोड़ कर सभी जेल के अंदर होंगे. चेतावनी दी कि गिरफ्तार करने को धमकाना भारी पड़ सकता है. याद रखिए, हम रॉयल बंगाल टाइगर हैं. घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है. कांग्रेस व वामपंथी दल पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल सुप्रीामो ने जनता से अपील की कि ये दोनों दल भाजपा के साथ हैं, इसलिए उस पर विश्वास जताने से बचें. जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के साथ नृत्य किया एवं नगाड़ा बजाया. मौके पर तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती से लेकर खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री ज्योत्सना मांडी, बांकुरा जिला परिषद की सभापति अनुसूया राय, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार समेत जिला नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.