केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का रूट मार्च
विश्वास बहाली
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 9:42 PM
बांकुड़ा.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष आम चुनाव के उद्देश्य से जिला पुलिस के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया. मतदाताओं को निश्चिंत होकर मताधिकारी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें विश्वास बहाली के उद्देश्य से यह रूट मार्च किया जा रहा है. जिला पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में जवानों ने रूट मार्च के दौरान कई जगहों पर रुक कर लोगों से बातचीत की और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. जिला पुलिस के मुताबिक वोटरों में विश्वास बहाली के उपाय के तहत क्षेत्रों में जवान नियमित रूप से रूट मार्च कर रहे हैं. बेलियातोड़ थाना क्षेत्र के गोदरडीही ग्राम पंचायत अंचल और बृंदावनपुर ग्राम पंचायत अंचल, इंदास थाना क्षेत्र के करिसुंडा ग्राम पंचायत अंचल, ओंदा थाना क्षेत्र के पुनिसोल ग्राम पंचायत अंचल, बारिकुल थाना क्षेत्र के बारिकुल ग्राम पंचायत अंचल में जवानों की टुकड़ी ने रूट मार्च किया.