शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बल ने लगाया गश्त
सोमवार को चौथे चरण के मतदान को देखते हुए चुनावों के स्वतंत्र और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों के साथ जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त लगायी.
बर्दवान/पानागढ़. सोमवार को चौथे चरण के मतदान को देखते हुए चुनावों के स्वतंत्र और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों के साथ जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त लगायी. बर्दवान, शक्तिगढ़, जमालपुर, मेमारी, माधवडीही, भातार, मंतेश्वर, देवान दिघी, पूर्वस्थली, रायना जैसे विभिन्न पुलिस स्टेशनों का दौरा किया गया. केतुग्राम, कालना, खंडघोष, मंगलकोट, कटवा, नादानघाट,गलसी थाना क्षेत्र में भी केंद्रीय बल रूट मार्च किया. इलाके के अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम भी चलाई गयी. पूर्व बर्दवान जिला पुलिस चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने की पूरी कोशिश में जुट गयी है. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्रों में भी केंद्रीय बल ने रूट मार्च चलाया. बीरभूम जिले में भी केंद्रीय बल के जवान हर बूथ में पहुंच गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है