शालीमार में सक्रिय हुए केंद्रीय बल के जवान, किया रूट मार्च
सीएम की नाराजगी के बाद मंगलवार को पुलिस हरकत में आयी.
संवाददाता, हावड़ा. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों शालीमार में पार्किंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी. सीएम की नाराजगी के बाद मंगलवार को पुलिस हरकत में आयी. बी गार्डेन थाने की पुलिस और केंद्रीय बल के जवान शालीमार पहुंचे और रूट मार्च किया. इस बारे में दक्षिण हावड़ा की विधायक नंदिता चौधरी ने कहा कि पार्किंग और अवैध निर्माण निगम के जिम्मे है. लेकिन सीएम के निर्देश के बाद वह भी अब इन मामलों पर ध्यान देगीं. अवैध निर्माण पर लगाम कसने के लिए वह भी सक्रिय रहेंगी और पार्किंग को लेकर मारपीट न हो, इसके लिए पुलिस को भी सख्ती से पेश आने के लिए कहेंगी. उल्लेखनीय है कि गत रविवार को पार्किंग से वसूली को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. घरों पर पत्थर फेंके गये थे और महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी थी. सीएम ने साफ शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि पार्किंग से वसूली करने वाले सरकार को पैसे नहीं देते हैं, इसलिए पुलिस सख्ती से पेश आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है