Loading election data...

WB News : पूर्व बर्दवान में भी केंद्रीय बलों की चहल-कदमी

WB News : आज भी जिले के सभी थानों की पहल पर केंद्रीय बलों के साथ रूट मार्च किया गया. मुख्य रूप से माधवडीही थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैथरी, केशवपुर, श्रीरामपुर, नसीपुर, मस्जिदपुर, कैथी, बरोजपोटा, खनहर और छोटाबाइनोन, कलुई, रामपुर, मन्यारी, फटिकग्राम, नरोत्तमबती और नारायणपुर गांवों में केंद्रीय वाहिनी ने मार्च किया.

By Shinki Singh | March 18, 2024 5:58 PM

बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : शांतिपूर्ण आम चुनाव-2024 के उद्देश्य से पूर्व बर्दवान जिला (Burdwan) पुलिस के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों का रूट मार्च जारी है. 13 मई को मतदान की घोषणा की गई है. जिले के सभी थानों की पुलिस घर-घर जाकर मतदाताओं से निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कह रही है. आपराधिक/संदिग्ध गतिविधियों के लिए क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. आज भी जिले के सभी थानों की पहल पर केंद्रीय बलों के साथ रूट मार्च किया गया. मुख्य रूप से माधवडीही थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैथरी, केशवपुर, श्रीरामपुर, नसीपुर, मस्जिदपुर, कैथी, बरोजपोटा, खनहर और छोटाबाइनोन, कलुई, रामपुर, मन्यारी, फटिकग्राम, नरोत्तमबती और नारायणपुर गांवों में केंद्रीय वाहिनी ने मार्च किया.

केंद्रीय वाहिनी ने मतदाताओं को भय मुक्त होकर वोट देने का किया आह्वान

वही रायना थाना क्षेत्र के जोतसाडी, बनातिर, बेलसोर और बोलपुर, मचखंडा, खलेरपुल, बाबरकपुर और समसपुर भी मार्च किया गया. गुसकड़ा थाना के कल्याणपुर, फतेपुर, बटाग्राम, उक्ता, पिचकुडी, गोलीग्राम, नीमदाह ग्राम पंचायत इलाके केंद्रीय वाहिनी ने मतदाताओं को भय मुक्त होकर वोट देने का आह्वान किया. बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट के तहत पूर्व स्थली ब्लॉक तथा स्टेशन क्षेत्र के नाकदाह, चांदपारा में टहल दारी चलाई गई. खंडघोष थाना क्षेत्र के पोलेमपुर, उदयकृष्णपुर और कमलापुर ग्राम में रूट मार्च किया गया. वोट से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया .

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

राजवंशी पारा, मधुपुर और चटनी में भी केंद्रीय वाहिनी पहुंची. वही जिले के आउसग्राम पुलिस स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में बेरेन्डा के साथ ही मंगलकोट थाने के सिनुत, भाटपारा, बनपारा, थेगापारा गांव के अलावे भातार पुलिस स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में ओरग्राम, शिलाकोट, मंदारबाटी, घोल्डा और आयमापारा गांव में गश्त की गयी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

Next Article

Exit mobile version