बिजली दरों में वृद्धि पर कांग्रेस का सीइएससी दफ्तर अभियान
प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस लेकर यहां पहुंचे थे.
कोलकाता. बिजली दरों में हुई अचानक बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सभी जिलों में आंदोलन शुरू करने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में सीइएससी मुख्यालय विक्टोरिया हाउस अभियान का एलान किया गया. प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस लेकर यहां पहुंचे थे. इस दौरान सीइएससी के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआइसीसी के सदस्य तपन अग्रवाल, अमिताभ चक्रवर्ती, शुभंकर सरकार, जाहिद हुसैन, नौशाद आलम, इंद्रराज चटर्जी, सुधीर चौधुरी, सुतपा मित्रा, गीतिका मेधा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है