बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बीजपुर थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा मेन रोड पर शुक्रवार देर शाम एक महिला के गले चेन छिन कर बदमाश फरार हो गये. महिला के चिल्लाने के बावजूद मौके पर मौजूद लोग बदमाशों को पकड़ नहीं सके. बाद में पीड़िता और उसके परिजनों ने घटना की शिकायत बीजपुर थाने में करायी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाश की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है