चेन छिनतई के आरोपी को आरपीएफ ने गोमो रेल थाने को सौंपा

आरपीएफ जवान राज कुमार चौधरी की शिकायत पर गोमो रेल पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:14 AM

कोलकाता. अप चंबल एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात एक यात्री से चेन छीनकर भागने के आरोपी को आरपीएफ ने गोमो रेल थाना को सौंप दिया. आरपीएफ जवान राज कुमार चौधरी की शिकायत पर गोमो रेल पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. जानकारी के अनुसार चंबल एक्सप्रेस में सफर कर रहे नाॅर्थ 24 परगना के निवासी नितेश प्रसाद साव उक्त ट्रेन के एस-2 कोच में सवार थे. वह हावड़ा से विंध्याचल जाने के लिए बर्थ संख्या 42 पर सफर कर रहे थे. ट्रेन पारसनाथ से खुलने के बाद एक युवक नितेश की गले की चेन छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान उसने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि अब दुबारा इस प्रकार का हरकत नहीं करेंगे. फिर भी नितेश ने उसे नहीं छोड़ा. उसने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ जवानों को बुलाया. उसने आरोपी को आरपीएफ जवानों को सौंप दिया. नितेश ने आरपीएफ को बताया कि आरोपी हावड़ा से ही चोरी के फिराक में था. ट्रेन के पारसनाथ से खुलते ही हरकत में आया और सोने का चेन छीनकर भागने का प्रयास किया था. जिसे मैंने पकड़ लिया. आरोपी रघु तिवारी(25) चैनपुरी सीवान का रहने वाला है. मालूम हो कि महज कुछ दिन पहले गोमो रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत पारसनाथ तथा हजारीबाग रोड स्टेशन के बीच जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में एक महिला के साथ छिनतई की घटना हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version