राज्य में निवेश बढ़ाने की पहल, आज उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी सीएम
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक बार फिर पहल शुरू कर रही हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी, इसमें विभिन्न औद्योगिक चेंबर के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है.
कोलकाता.
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक बार फिर पहल शुरू कर रही हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी, इसमें विभिन्न औद्योगिक चेंबर के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. बताया गया है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट पर भी चर्चा करेंगी. गौरतलब है कि तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद से ममता बनर्जी राज्य में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने निवेश आकर्षित करने के लिए विदेशों का भी दौरा किया है.राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष के नवंबर में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री गुरुवार की बैठक में वहां की तैयारियों समेत कई जानकारियों पर चर्चा करेंगी. इसके अलावा बैठक में पिछले सम्मेलन में आये सभी निवेश प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि कई उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में मुख्यमंत्री संबंधित विभाग के सचिवों से बातचीत करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है