सीएम को आसनसोल चेंबर के सचिव ने भेजा पत्र

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:23 PM

आसनसोल.

आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आसनसोल नगर निगम एक नया फरमान जारी किया है कि बड़े एवं छोटे सभी व्यवसाइयो को गार्बेज टैक्स देना होगा। उसे अविलंब रद्द करने की मांग की है. लिखा है : मुख्यमंत्री को सूचित हो किआसनसोल नगर निगम के नये आदेशों के बारे में जानकर हम सभी हैरान हैं. अब ऐसा लग रहा है कि आसनसोल में व्यापार करना अब संभव नहीं है। कुछ दिनों तक तो व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस बनवाना भी असंभव था। अब जब इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो नगर निगम ने नया आदेश जारी कर दिया है कि सभी छोटे-बड़े दुकानदारों को गार्बेज टैक्स देना होगा। जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। हम अपने संगठन की ओर से इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अगर नगर निगम इस नियम को वापस नहीं लेता है तो हम व्यापारी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। नगर निगम अपने रास्ते से भटक चुका है और शहर का उत्थान करने की बजाय व्यापारियों का दमन करने लगा है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस गार्बेज टैक्स को वापस लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version