20 व 21 जून को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा का ट्रेड शो

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की ओर से आगामी 20 और 21 जून को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में ट्रेड शो का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रांगण में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया. यहां चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान, पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया, वरिष्ठ सलाहकार और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, चेंबर की महिला शाखा की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला, वाणी खेतान सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 6:15 PM

रानीगंज.

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की ओर से आगामी 20 और 21 जून को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में ट्रेड शो का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रांगण में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया. यहां चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान, पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया, वरिष्ठ सलाहकार और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, चेंबर की महिला शाखा की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला, वाणी खेतान सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर रूबी गढ़वाला ने बताया कि चेंबर की महिला शाखा का गठन पिछले साल मार्च महीने में हुआ था और पिछले साल पहली बार जून महीने में ट्रेड शो का आयोजन किया गया था. जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस साल भी इसका आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार 20 व 21 जून को होने वाले ट्रेड शो में 30 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें रानीगंज और आसपास के इलाकों की उद्यमी महिलाओं द्वारा अपने घरों से जो काम किया जाता है उसे ग्राहकों तक पहुंचाने का एक अवसर प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने का उद्देश्य रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों की उद्यमी महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंच सके और उनका व्यापार धीरे-धीरे आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि चेंबर की महिला शाखा, चेंबर का अटूट हिस्सा है. इसके द्वारा रानीगंज और आसपास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है. रोहित खेतान ने कहा कि चेंबर की महिला शाखा का प्रयास सराहनीय है. यह महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जिससे महिलाएं छोटे स्तर पर जो अपना काम कर रही हैं उसे मंच मिलेगा. इससे वह अपने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगी. वह अपना दायरा भी बढ़ा सकेंगी. उन्होंने कहा कि यह प्रयास विशेष कर छोटे स्तर पर काम करने वाली महिला उद्यमियों को अपने पंख पसारने का एक अवसर प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version