आज से गर्मी से राहत मिलने के आसार, अब नहीं चलेगी लू
शुक्रवार शाम को मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि दक्षिण बंगाल में आगामी चार से पांच दिनों में मॉनसून प्रवेश कर सकता है. शनिवार से लू जैसी स्थिति से छुटकारा मिलने की संभावना है.
चार से पांच दिनों में दक्षिण बंगाल में मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना
संवाददाता, कोलकाता
शुक्रवार शाम को मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि दक्षिण बंगाल में आगामी चार से पांच दिनों में मॉनसून प्रवेश कर सकता है. शनिवार से लू जैसी स्थिति से छुटकारा मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून चार से पांच दिनों के बीच ओडिशा, आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, बंगाल के तटवर्ती इलाके के कुछ हिस्से व बिहार के कुछ हिस्से में अग्रसर हो सकता है. इसके फलस्वरूप दक्षिण बंगाल में मॉनसून के आने का बेहतर माहौल बना है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है. शनिवार से दक्षिण बंगाल में लू नहीं चलेगी. अगले कुछ दिनों में बारिश भी शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है