Loading election data...

सुकांत मजूमदार के आरोप पर चंद्रिमा का पलटवार

सुकांत मजूमदार के आरोप पर चंद्रिमा का पलटवार

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:44 AM

कोलकाता.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि संदेशखाली पर एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो तृणमूल कांग्रेस द्वारा सच्चाई को दबाने का प्रयास था. मजूमदार ने वीडियो जारी करने के समय पर भी सवाल उठाया और दावा किया कि तृणमूल इसका इस्तेमाल अपने निलंबित नेता शेख शाहजहां को क्लीन चिट देने के लिए करेगी. स्टिंग ऑपरेशन उस समय क्यों किया गया, जब चुनाव का दौर चल रहा है. पश्चिम बंगाल के लोगों को बेवकूफ बनाना इतना आसान नहीं होगा. वे यह समझने के लिए राजनीतिक रूप से काफी परिपक्व हैं कि इस समय वीडियो क्यों सामने लाया गया था. मजूमदार के आरोप पर राज्य की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी पलटवार किया है. उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि संदेशखाली को लेकर सच्चाई सामने आने के बाद भाजपा नेता सुकांत मजूमदार आधारहीन बातें कर रहे हैं. वह राजनीतिक परिपक्वता की बातें कह रहे हैं, लेकिन खुद ही राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हैं. गौरतलब है कि तृणमूल ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो शनिवार को साझा किया था.

जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विपक्ष के नेता ‘शुभेंदु अधिकारी पूरी साजिश के पीछे थे.’ हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘प्रभात खबर’ ने नहीं की है. भाजपा ने भी वीडियो को फर्जी करार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version