कोलकाता. जरूरतमंदों को पांच रुपये में भर पेट भोजन कराने के लिए राज्य सरकारमां कैंटीन चला रही है. महानगर में मां कैंटिन का संचालन कोलकाता नगर निगम द्वारा किया जाता है. अब प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए निगम ने मां कैंटीन के मेनू में बदलाव किया है. इस संबंध में निगम के सोशल सेक्टर विभाग की मेयर परिषद की सदस्य मिताली बनर्जी ने बताया कि गर्मी में मां कैंटीन के मेनू में बदलाव करते हुए अब खाने में सप्ताह में दो से तीन दिन ‘टोक दाल’ दिया जायेगा. दाल में कच्चा आम डाल कर ‘टोक दाल’ बनाया जायेगा. श्रीमती बनर्जी ने बताया कि गर्मी में खट्टा खाना सेहतमंद होता है, इसलिए अब भोजन में टोक दाल दिये जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सोमवार को निगम में एक बैठ हुई थी. उन्होंने बताया कि भोजन में और किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में चुनाव वाले दिन भी सभी इलाकों में मां कैंटीन को खुला रखा जायेगा.
Advertisement
मां कैंटीन के मेनू में बदलाव, मिलेगी ‘टोक दाल’
जरूरतमंदों को पांच रुपये में भर पेट भोजन कराने के लिए राज्य सरकारमां कैंटीन चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement