7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में सत्ता परिवर्तन जरूरी : योगी

मंगलवार को बीरभूम संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में सिउड़ी में आयोजित चुनावी सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. सभा के मंच से योगी ने अपने अंदाज में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया पर हमला बोला.

बीरभूम से भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में सिउड़ी की चुनावी सभा में गरजे योगी

प्रतिनिधि, बीरभूम

मंगलवार को बीरभूम संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में सिउड़ी में आयोजित चुनावी सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. सभा के मंच से योगी ने अपने अंदाज में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया पर हमला बोला. कहा कि देश की आजादी में जिस बंगाल के क्रांतिवीरों ने अहम भूमिका निभायी थी, उसी बंगाल की आज दुर्दशा देख कर आजादी के मतवाले दुखी होंगे. बंगाल की पावन भूमि आज रक्तरंजित है. ऐसा अतीत की कांग्रेस, कम्युनिस्टों की सरकार और मौजूद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने किया है. योगी ने जोर दिया कि विश्व साहित्य व स्वाधीनता आंदोलन में महती योगदान करनेवाले बंगाल की जनता परिवर्तन लायेगी. यहां की तानाशाही सरकार को सत्ता से हटा कर फिर सोनार बांग्ला बनाने के वास्ते यहां सत्ता-परिवर्तन जरूरी है. जिस बंगाल ने महान आध्यात्मिक गुरुओं व क्रांतिवीरों को जन्म दिया है, आज उसी बंगाल में सत्तापरस्त भ्रष्टाचारी व माफिया राज कर रहे हैं, यहां की जनता का लहू चूस रहे हैं. जिस बंगाल में नवजागरण का शंखनाद किया गया था, आज वहीं रामनवमी पर दंगा होता है. योगी ने आरोप लगाया कि यह सब सत्ता में बैठे लोग करवा रहे हैं. यह कैसी मानसिकता है. जिस धरा पर मां दुर्गा पूजी जाती हैं, उसी पर संदेशखाली में शर्मनाक घटना हुई है और ऐसा करनेवालों को सत्ता का प्रश्रय मिल रहा है, जो बेहद दुभार्ग्यपूर्ण है.

विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को बांटने के लिए यह गठजोड़ हुआ है. ऐसे लोगों से सावधान हो जायें, जो देश को जोड़ने नहीं, बांटने में जुटे हैं. बंगाल की स्थिति शोचनीय है. योगी ने कहा कि आज बंगाल के हिंदू खतरे में हैं. यहां तानाशाही सरकार चल रही है. बंगाल में कई ऐसे संगठन सक्रिय हैं, जो देश के लोकतंत्र को तार-तार करना चाहते हैं. बंगाल में घुसपैठियों को खुलेआम शरण देकर अराजकता की स्थिति पैदा की जा रही है. घुसपैठियों को सत्ताधारी पार्टी का वोटबैंक बनाया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के घोषणा-पत्र को देख कर ही मंशा जाहिर हो जाती है. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि केंद्र से बंगाल के गरीबों को जो सहायता भेजी जाती है, वो यहां की गरीब जनता को नहीं मिलती है. उस सहायता को तृणमूल सरकार अपने गुंडों में बांट देती है. योजना मद का पैसा गबन कर लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel