West Bengal : राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश के कार्यक्रम में बदलाव किया है. एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल में आवंटित उम्मीदवारों द्वारा भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई कर दी गयी है. पहले चरण के अपग्रेडेड राउंड में संस्थान वार और कोर्स-कार्यक्रमवार सीट आवंटन के प्रकाशन की तिथि 23 जुलाई से 24 जुलाई कर दी गयी है. पहले चरण के अपग्रेडेड राउंड में सीट आवंटन के विरुद्ध प्रवेश अब 24 से 28 जुलाई के बीच होगा. संबंधित कॉलेजों द्वारा छात्रों के दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की तिथि अब 31 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि, सात अगस्त से कक्षाएं शुरू होने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
18 जुलाई तक प्रवेश शुल्क ऑनलाइन करना होगा जमा
विभाग ने पहले घोषणा की थी कि जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में शामिल हैं, उन्हें 18 जुलाई तक प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.इस विषय में शिक्षा सचिव मनीष जैन ने बताया कि अभ्यर्थी आमतौर पर साइबर कैफे से भुगतान करते हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में मुहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई को साइबर कैफे बंद रहे. इन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए, हमने तिथियों को आगे बढ़ाया है और अनुवर्ती कार्यक्रमों को संशोधित किया है, ताकि सात अगस्त से कक्षाओं की शुरुआत अपरिवर्तित रहे. प्रवेश के पहले दौर में अब तक 4.22 लाख स्नातक सीटों में से लगभग 3.20 लाख उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गयी हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर करेंगी बैठक, कमेटियों को मिलने वाले अनुदान में वृद्धि की कर सकती हैं घोषणा
शेष सीटें मोपअप दौर में आवंटित किये जाने की संभावना
विभाग के एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि शेष सीटें मोपअप दौर में आवंटित किये जाने की संभावना है. यह आठ अगस्त से शुरू होगा और सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य जेईई बोर्ड द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग चल रही है, इसलिए अधिक रिक्तियां आने की संभावना है, क्योंकि स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र बीटेक कार्यक्रमों में जा सकते हैं. “मोपअप दौर में आवंटन उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने प्रवेश लेने के समय अपग्रेडेशन विकल्प चुना है और वे छात्र जो मेरिट पैनल में थे, लेकिन उन्हें पहले दौर में कोई सीट आवंटित नहीं की गयी है.
ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस