जामशोल के एक कुएं में मोबिल डालने से बवाल
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक-दो के बहादुरपुर ग्राम पंचायत इलाके के पुराना जामशोल गांव के एक कुएं के पानी में मोबिल डाले जाने से वहां के ग्रामीणों में रोष है. इस बाबत ग्रामीणों ने बहादुरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान से लिखित शिकायत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कुएं में मोबिल डाल दिया गया है, वो गांव का पुराना कुआं है.
जामुड़िया.
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक-दो के बहादुरपुर ग्राम पंचायत इलाके के पुराना जामशोल गांव के एक कुएं के पानी में मोबिल डाले जाने से वहां के ग्रामीणों में रोष है. इस बाबत ग्रामीणों ने बहादुरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान से लिखित शिकायत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कुएं में मोबिल डाल दिया गया है, वो गांव का पुराना कुआं है. उससे पूरा गांव पानी पीता है. यहां पर रास्ते में जो नल लगे थे, उन्हें भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इससे प्रचंड गर्मी में पानी का संकट गहरा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वैसे भी लगे नल से बीते डेढ़ महीना से पानी नहीं आ रहा था. मुख्य सड़क के नीचे जो मेन लाइन है, वो टूट गयी है. इस वजह से यहां पर पानी नहीं आता,जो नल लगा हुआ था लेकिन उसे भी तोड़ दिया गया है. वह लोग किसी तरह कुएं से पानी लेकर अपने दिनचर्या चलाते थे, अब इस पानी को भी बर्बाद कर दिया गया है. उनका कहना है कि जब तक इस कुंए के पानी को ठीक नहीं किया जाता या नल से पानी नहीं आता तब तक उनके लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. दूसरी ओर,आसनसोल संसदीय क्षेत्र की लोकसभा प्रत्याशी जहांआरा खान ने दावा किया कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां के लोग उनकी पार्टी के वोटर हैं. आशंका है कि उन लोगों को सबक सिखाने के लिए यह शरारत की गयी है. नल तोड़ देना या कुएं में मोबिल डाल देने से साफ है कि यहां के लोगों को उनके राजनीतिक पसंद के कारण सजा दी जा रही है. उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यजनक बताया .उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक इंसान को अपनी इच्छा से वोट डालने का अधिकार है, लेकिन उसका पानी बंद कर देना यह अमानवीय कार्य है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि जिसने भी इस घृणित कार्य को किया है ,उसे चिन्हित किया जाए और यहां के लोगों को जो पानी की समस्या हो रही है उसे दूर किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है