ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरातफरी

रामधानी मोड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार की दोपहर भयावह आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:00 AM

आसनसोल.

रामधानी मोड़ स्थित ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार की दोपहर भयावह आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय पार्षद तथा बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी बंटी ने बताया कि रामधानी मोड़ में एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. प्रशासन तथा दमकल विभाग की तत्परता से आग को बुझाया जा चुका है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. गौरतलब है कि गरमी के कारण इन दिनों लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. सुबह से पारा 40 डिग्री के उपर चढ़ा हुआ था. मौसम विभाग ने गरमी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस घटना में चार ट्रांसफार्मर के एक साथ आसपास की कई दुकानों में आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया. इसी रास्ते से रामनवमी की शोभायात्रा आनेवाली थी. इसके पहले आग लगने से यहां आवागमन ठप हो गया.

Next Article

Exit mobile version