13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर कॉलोनी में भाजपा का झंडा नाले में फेंकने से हुआ बवाल

शहर के वार्ड 26 के अधीन विधाननगर हाउसिंग कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय के पास लगे झंडों व फेस्टून्स को नाले में फेंके जाने से बवाल हो गया

भड़के भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन आरोप का तृणमूल ने किया खंडन दुर्गापुर. शहर के वार्ड 26 के अधीन विधाननगर हाउसिंग कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय के पास लगे झंडों व फेस्टून्स को नाले में फेंके जाने से बवाल हो गया. इससे भाजपाई भड़क उठे और तृणमूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. आरोप लगाया कि ऐसा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने किया है. हालांकि आरोप को स्थानीय तृणमूल नेताओं ने सिरे से नकार दिया. इस बाबत भाजपाइयों ने थाने में जाकर शिकायत की और मामले में आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, अपनी मांगों की कॉपी चुनाव आयोग के पास भेजी है. उल्लेखनीय है कि वार्ड 26 में भाजपा मंडल-तीन के अधीन पार्टी कार्यालय है. गुरुवार रात मंडल अध्यक्ष प्रबीर राय के नेतृत्व में वार्ड 25 व 26 के कई इलाकों में भाजपा के झंडे व पोस्टर लगे थे. शुक्रवार सुबह इलाके में कई स्थानों से झंडे गायब थे और पास के नाले में गिरे देखे गये. खबर पाते ही भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी सहित कई कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और नाले में भगवा झंडों को देख कर भड़क गये. चंद्रशेखर बनर्जी व प्रबीर राय ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने भगवा झंडों को नाले में फेंका है. दोनों वार्ड के कई स्थानों से भाजपा के झंडों को निकाल कर नाले में फेंक दिया गया. भाजपा के मुताबिक तृणमूल को चुनाव में अपनी हार सामने दिख रही है, जिससे उसके नेता व कार्यकर्ता हताश हैं और ऐसी हरकत कर रहे हैं. भाजपा के मुताबिक दुर्गापुर की जनता वर्ष 2017 के निगम चुनाव में तृणमूल की गुंडागर्दी झेल चुकी है. तृणमूल अब जनता की निगाह में गिर चुकी है. भाजपा का इल्जाम है कि एनटीएस थाना के प्रभारी और आइसी दोनों तृणमूल के इशारे पर काम कर रहे हैं. इन अधिकारियों का अविलंब तबादला करना होगा. बार-बार शिकायत के बाद भी थानेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है. भाजपा के आरोप को नकारते हुए तृणमूल जिला सचिव शुभजित मजूमदार ने कहा कि भाजपा के आरोप गलत हैं. भाजपा का इलाके में प्रभाव नहीं है .यह सब तृणमूल को बदनाम करने की साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें