शाहजहां से जुड़े मामले में जल्द चार्जशीट पेश करने की तैयारी
इडी और सीबीआइ दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियों शाहजहां और उसके साथियों से जुड़े मामलों को लेकर अदालत में जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं.
संवाददाता, कोलकाता
राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत गत पांच जनवरी को संदेशखाली में चलाये गये अभियान के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हमला हुआ था. हमले के मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इडी अधिकारियों पर हुए हमले की घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) कर रहा है. शाहजहां और उसके साथियों पर संदेशखाली में जमीन हड़पने व महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार का भी आरोप है. उन दोनों मामलों की जांच का जिम्मा भी सीबीआइ के हाथों में है. इधर, शाहजहां और उसके साथियों पर जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध भेड़ी बना कर बड़े स्तर पर मछली पालन और उनके आयात व निर्यात कारोबार की आड़ में वित्तीय अनियमितता बरतने का भी आरोप है. उक्त मामले में एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर इडी जांच कर रही है. सूत्रों की मानें, तो इडी और सीबीआइ दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियों शाहजहां और उसके साथियों से जुड़े मामलों को लेकर अदालत में जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि शाहजहां को चार्जशीट में मुख्य आरोपित बनाया जा सकता है, जबकि उसमें उसके भाई शेख आलमगीर के अलावा शिबू हाजरा, दीदार मोल्ला समेत अन्य लोगों के नाम भी जोड़े जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है