Loading election data...

दक्षिण हावड़ा में हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के पश्चात् स्वागत समारोह का आयोजन साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:39 AM

हावड़ा. आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमार, मुनि परमानंद, व मुनि कुणाल कुमार का प्रेक्षा विहार हावड़ा मिल्स क्लब हाऊस दक्षिण हावड़ा में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश अनुशासन रैली के साथ हुआ. चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के पश्चात् स्वागत समारोह का आयोजन साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया. स्वागत समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुनि जिनेश कुमार ने कहा- धार्मिक जगत की धुरी है चातुर्मास. चातुर्मास साधना सिद्धि का द्वार है. चातुर्मास के सफलता में पांच सूत्र हैं- उत्साह, उदारता, आत्मीयता, आराधना अनुमोदना. सोमवार को चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ है. श्रावक समाज को ज्ञान, दर्शन, चरित्र और तप की विशेष आराधना करनी है. मुनिश्री ने आगे कहा- संत धरती के कल्पवृक्ष होते हैं. मुनिश्री ने प्रेरणा के रुप में कहा- हमारा स्वागत किसी व्यक्ति का स्वागत नहीं है, किंतु संयम, त्याग, सदाचार का स्वागत है. गुरु कृपा का स्वागत है. हमारा स्वागत तभी सार्थक होगा जब आप भगवान महावीर की वाणी सुनकर जीवन को सफल बनाएंगे. गुरु ने जो हमें आदेश दिया था, उसकी अनुपालना करते हुए सोमवार को चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया है. इस अवसर पर मुनि परमानंद ने कहा- चातुर्मास जागरण का पर्व है. कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ. स्वागत भाषण साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफणा ने दिया. इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल, साउथ हावड़ा सभा के मुख्य ट्रस्टी संजय नाहटा, कलकत्ता सभा के अध्यक्ष अजय भंसाली, टीपीएफ की अध्यक्ष खुशबू कोठारी, निर्मला मल्ल ने स्वागत में अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री बसंत पटावरी ने किया. चातुर्मासिक मंगल प्रवेश से पूर्व उत्तर हावड़ा तेरापंथ सभागार से अनुशासन रैली आयोजित की गयी, जो नगर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई प्रेक्षा विहार पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version