24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“16 लाख की ठगी के आरोप में बड़ाबाजार से चार आरोपी अरेस्ट

शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटी आमदनी होने का लालच देकर एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रवीण गोयल, शिवा सोनकर, ओम प्रकाश और अलोक अग्रवाल बताये गये हैं.

कोलकाता.

शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटी आमदनी होने का लालच देकर एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रवीण गोयल, शिवा सोनकर, ओम प्रकाश और अलोक अग्रवाल बताये गये हैं. चारों को जोड़ाबागान थाना क्षेत्र में स्थित महर्षि देवेंद्र रोड से गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को चारों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में बताया कि यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर कारोबार में पैसा लगाने का लालच देकर लोगों से मोटी रकम निवेश करने को कहते थे. इसी झांसे में फंस कर पीड़ित ने 16 लाख रुपये निवेश कर दिया. जिसके बाद न तो उन्हें ज्यादा रिटर्न मिला और न ही उन्हें निवेश किये गये रुपये ही वापस मिले. जिसके बाद उसने इस गिरोह के खिलाफ लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने जांच शुरू कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

1.03 करोड़ की ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने विभिन्न लोगों को फोन कर उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनके मोबाइल में लिंक भेजकर मोबाइल फोन हैक करने के बाद बैंक अकाउंट से मोटी रकम निकाल लेने के आरोप में मोहम्मद कयामुद्दीन नामक एक ठग को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न लोगों के खातों से लगभग एक करोड़ तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

वेंडिंग लाइसेंस के नाम पर ठगी में एक और पकड़ाया

सरकारी वेंडर लाइसेंस दिलाने के नाम पर 1.37 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में रतन जाना नामक एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में लालबाजार टीम इसके पहले इस गिरोह के छी सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब रतन से पूछताछ के बाद पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें