11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

सोमवार रात आकांक्षा मोड़ स्थित एक बिल्डिंग में छापेमारी की गयी. वहां दफ्तर खोलकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की जा रही थी.

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इकोपार्क थाने की पुलिस ने न्यूटाउन के आकांक्षा मोड़ इलाके में दो ठिकाने पर छापेमारी कर एविएशन क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कुल नौ मोबाइल, लैपटॉप, दर्जनों सीवी, मेडिकल टेस्ट के उपकरण आदि बरामद किये गये हैं. सोमवार रात आकांक्षा मोड़ स्थित एक बिल्डिंग में छापेमारी की गयी. वहां दफ्तर खोलकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की जा रही थी. वहां से पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज जब्त किये. पास में ही एक और दफ्तर में छापेमारी की गयी. वहां से भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों दफ्तरों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला है कि विभिन्न वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले युवकों के संपर्क नंबर से लेकर सारे डाटा ये लोग सोशल मीडिया के जरिये कलेक्ट कर लेते और फिर उन्हें फोन कर उन्हें नौकरी के लिए दफ्तर में बुलाते और फिर सेलेक्ट करने के बाद प्रशिक्षण के नाम पर उनसे 30 हजार, तो किसी से 40 हजार रुपये लेते थे. फिर एक माह की ट्रेनिंग के नाम पर प्रशिक्षण देते, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिलती. इस तरह से दर्जनों युवा ठगी के शिकार हुए. यहीं नहीं, एक और दफ्तर के जरिये गिरोह के लोग सोशल प्लेटफार्म पर नौकरी के नाम पर विज्ञापन देकर झांसा देते थे. संपर्क करनेवालों से भी ट्रेनिंग के नाम पर ठगी करते थे. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (न्यूटाउन) मानव सिंग्ला ने कहा कि गिरोह के सदस्य बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड सहित कई राज्यों के बेरोजगार युवकों को एविएशन क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठग चुके हैं. पता चला है कि इनमें से एक ऑफिस एक माह पहले खुला है, तो दूसरा तीन-चार माह से चलाया जा रहा है. गिरोह के लोग सिर्फ एक सेंटर से अब तक 250 से अधिक युवकों से ठगी कर चुके हैं. इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें