कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार
नदिया जिले के कल्याणी एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है.
कल्याणी
. नदिया जिले के कल्याणी एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है. कल्याणी थाने की पुलिस ने रविवार सुबह इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को अलग-अलग नंबरों से फोन किया करते थे. नौकरी दिलाने के बदले मोटी रकम की मांग की जाती थी.
कई युवकों ने झांसे में आकर पैसे भी दे दिये. पिछले काफी समय से पुलिस को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं. इसके बावजूद पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही थी. इस बीच, एक युवक के पास पैसे के बदले कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने का कॉल आया. युवक को आशंका हुई कि उसके साथ ठगी हो रही है. उसने यह बात परिचितों को बतायी. बाद में इस घटना की सूचना कल्याणी के गायेशपुर पुलिस चौकी तक पहुंची.
इसके बाद जालसाजों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. रविवार सुबह महज तीन घंटे की कार्रवाई में तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. कल्याणी थाने की गायेशपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने कल्याणी एम्स अस्पताल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में शिमुराली निवासी सुब्रत बनर्जी (35), बल्लभ कर और मौसमी देबनाथ शामिल हैं. कल्याणी थाने की पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है