12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव में डर या भय के लिए कोई जगह नहीं है

पश्चिम बंगाल : इस बार राष्ट्रीय चुनाव आयोग चुनावों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय एजेंसी का सहारा लेने जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक पोर्टल बनाने की बात कही.

पश्चिम बंगाल : इस बार राष्ट्रीय चुनाव आयोग (National Election Commission) चुनावों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय एजेंसी का सहारा लेने जा रहा है. मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करते हुए एक पोर्टल बनाने की घोषणा की. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में एक पूर्ण पीठ राज्य में पहुंची है. उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आयोग ने कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ बैठक की.

मतदान केंद्र पर महिलाओं को किया जाएगा तैनात

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कुछ मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे. हम उन मतदान केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का प्रयास करेंगे. इसी तरह, कुछ मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.

बंगाल प्रशासन को निष्पक्ष रहने का निर्देश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल के प्रशासन को सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का लक्ष्य राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराना है. उन्होंने कहा, ”चुनाव में डर या धमकी के लिए कोई जगह नहीं है.

West Bengal Breaking News Live : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

चुनाव के दौरान प्रशासन का पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान प्रशासन का पक्षपातपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष तरीके से पर्याप्त केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षकों को बार-बार यह बताया गया है कि यदि डराने-धमकाने की कोई शिकायत आती है तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए़.

पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष रहने का निर्देश

कुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे ऐसा ही करेंगे. अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम जानते हैं कि उन्हें कार्रवाई कराने के लिए हमें क्या करने की जरुरत है.कुमार ने कहा, ”पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष रहने और जिला स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने ममता सरकार पर किया कटाक्ष कहा, बंगाल में तृणमूल का मतलब है तू-मैं और करप्शन ही करप्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें