हाइकोर्ट ने स्वयं में जरूरतों के अनुरूप किया है बदलाव
कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने शनिवार को इंडियन ज्यूडिशियल एकेडमी (पूर्वी जोन) की ओर से आयाेजित कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि न्यायपालिका को व्यवस्थित रखने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट निरंतर काम करना जारी रखता है. उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट ने परंपरा कायम रखते हुए जरूरतों के अनुसार खुद को बदला है.
कोलकाता.
कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने शनिवार को इंडियन ज्यूडिशियल एकेडमी (पूर्वी जोन) की ओर से आयाेजित कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि न्यायपालिका को व्यवस्थित रखने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट निरंतर काम करना जारी रखता है. उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट ने परंपरा कायम रखते हुए जरूरतों के अनुसार खुद को बदला है. कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के बारे में उन्होंने कहा कि कोविड के समय में देश की विभिन्न अदालतों में कई मामलों की सुनवाई लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से हुई थी और कलकत्ता हाइकोर्ट ने भी इसे बखूबी अपनाया था. अभी भी कई मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होती है.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ कलकत्ता उच्च न्यायालय बार लाइब्रेरी की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता आये हैं. उन्होंने शनिवार को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की एक चर्चा बैठक में भाग लिया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. इस मौके पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है