14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा के लिए कड़ी सुरक्षा में दुर्गापुर पहुंचीं सीएम

आज पुरुलिया व कल बांकुड़ा में होंगी चुनावी सभा के मंच पर

दुर्गापुर.

लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दक्षिण बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम को दुर्गापुर पहुंचीं. वह यहां के सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में दो दिन ठहरेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से सिटी सेंटर इलाके में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है. इससे पहले शनिवार शाम को मुख्यमंत्री अंडाल के काजी नज़रुल हवाई अड्डे पर विशेष विमान से उतरीं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री को देेखने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी और उनके समर्थन में नारे लगाये. फिर मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में पहुंच गयीं. उस दौरान मुख्यमंत्री से भेंट करने के लिए राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक, मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित कई नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों की मानें, तो शनिवार रात्रि विश्राम के बाद रविवार को सुबह करीब 11 बजे हेलीपैड से पुरुलिया रवाना होंगी. वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सभा समाप्त कर मुख्यमंत्री रविवार शाम दुर्गापुर होटल वापस लौटेंगी. रविवार रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह वह बांकुड़ा में चुनावी सभा के लिए रवाना होंगी. वहां सभा समाप्त कर कोलकाता लौट आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें