एनडीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे की दुर्गति चरम पर : ममता बनर्जी

कंचनजंगा रेल हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे की दुर्गति चरम पर पहुंंच गयी है. आज रेलवे में ना यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और ना सेवाओं पर. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी करने और केवल शब्दों के सहारे रेलवे का सौंदर्यीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:51 PM

संवाददाता, कोलकाता

कंचनजंगा रेल हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में रेलवे की दुर्गति चरम पर पहुंंच गयी है. आज रेलवे में ना यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और ना सेवाओं पर. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी करने और केवल शब्दों के सहारे रेलवे का सौंदर्यीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया.

सोमवार को उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि उनके (भाजपा) पास बात करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं और शब्दों का सौंदर्यीकरण है. लेकिन वे यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने एंटी कॉलिजन सिस्टम अर्थात टक्कर विरोधी प्रणाली लगाने की शुरूआत की थी, लेकिन वर्तमान सरकार इस सिस्टम को लागू नहीं कर रही है. यह सिस्टम लगने से रेल दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है. दुर्घटनाएं किसी के नियंत्रण में नहीं हैं, यह भी सच है. लेकिन रेलवे टक्कर रोधी प्रणाली को ठीक से लागू नहीं कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने रेल सेवाओं पर भी उठाये सवाल

ममता ने कहा कि अब रात में कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को इतनी खराब बिस्तर व्यवस्था मिलती है कि उसमें कई तरह की गंदी चीजें होती हैं. वॉशरूम भी साफ नहीं रहता. भोजन की गुणवत्ता भी बहुत खराब हो गयी है. भाजपा की सरकार अब रेल मंत्रालय को पर्याप्त महत्व नहीं देती है.

अनाथ हो गया है रेलवे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे अनाथ हो गया है. कोई देखने वाला नहीं है. सिर्फ बातें ही होती हैं. यात्रियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं रह गया है. जब वह रेल मंत्री थीं, तब उन्होंने टक्कर रोधी उपकरण की शुरुआत की थी. उस समय कोंकण रेल में इसका उपयोग किया था और वह स्वयं मारगांव गयी थीं. आज कुछ लोग इसे नया नाम दे रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि नया नाम देने के बाद भी यात्रियों की सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है.

दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंचीं सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंच गयी हैं. उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में रेल हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. सोमवार की रात सिलीगुड़ी में गुजारेंगी और मंगलवार को कूचबिहार जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कूचबिहार में संभवत: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version