हम भी चाहते हैं, जो दोषी है उसे कड़ी सजा मिले
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को महानगर के बेहला में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनंजय चटर्जी को दी फांसी की घटना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना का हाल भी वैसा ही हो. हम चाहते हैं कि जो सच में दोषी है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को महानगर के बेहला में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनंजय चटर्जी को दी फांसी की घटना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना का हाल भी वैसा ही हो. हम चाहते हैं कि जो सच में दोषी है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. उसे फांसी भी दी जाये तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि धनंजय चटर्जी के मामले में जैसा हुआ था, वैसा नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस मामले में जिसने गवाह दिया था, उसने बाद में स्वीकार किया कि उससे झूठी गवाही देने के लिए बाध्य किया गया था. उसे जान से मारने की धमकी देकर झूठी गवाही देने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हो गया, सो हो गया. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि एक स्कूल छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोप में धनंजय चटर्जी को फांसी की सजा दी गयी थी.मुख्यमंत्री ने लगाया आंदोलन के नाम पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का आरोप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कांड को लेकर राज्य सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. राज्य की सभी विपक्षी पार्टियां घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोधी पार्टियों पर बंगाल को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की साजिश के खिलाफ अब तृणमूल कांग्रेस भी रास्ते पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि 17 व 18 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य के सभी ब्लॉक व नगरपालिका क्षेत्रों में दोपहर दो से चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके साथ ही 19 अगस्त को पार्टी की ओर से रक्षा बंधन उत्सव का पालन किया जायेगा. मौके पर आरजी कर अस्पताल कांड के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा : हम चाहते हैं कि सीबीआइ जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करे और आरोपी को फांसी की सजा सुनिश्चित कराये. तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अगस्त के बाद भी तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 19 अगस्त को पार्टी के आगामी आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा करेंगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है