12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कविगुरु को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती की मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महीने से भी अधिक समय से जिले के दौरे पर थीं, जिस दौरान उन्होंने उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक के कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती की मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महीने से भी अधिक समय से जिले के दौरे पर थीं, जिस दौरान उन्होंने उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक के कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया. इसी बीच, बुधवार रबींद्र जयंती के अवसर पर रबींद्र सदन के पास आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल हुईं और उन्होंने कविगुरु रबींद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, विश्वकवि रबींद्रनाथ टैगोर के जयंती पर हम उन्हें हार्दिक सम्मान एवं नमन करते हैं. आज भी देश, काल, सुख-दुःख, आशा-निराशा, संकट और सफलता की सीमाओं के परे उनके द्वारा बतायी गयी बातें दिशा दिखाने वाली हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि हम उनकी दी गयी मानवता की शिक्षाओं पर चलकर अन्याय, असहिष्णुता और संकीर्णता के खिलाफ लड़ना जारी रख सकें.” ममता बनर्जी ने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की उसे कविता को भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने डर विहीन समाज के निर्माण की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें