मुख्यमंत्री ने हाउस बोट चलाने का दिया सुझाव
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के दौरान सुंदरवन में पर्यटन सेक्टर का विकास करने के लिए विशेष पहल शुरू करने पर जोर दिया.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केरल के तर्ज पर यहां के पर्यटन सेक्टर का विकास करने की बात कही. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरवन क्षेत्र में देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा विदेश से भी काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसलिए उन्होंने यहां विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हाउस बोट चलाने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से केरल में हाउस बोट चलायी जाती है, बंगाल में भी यह व्यवस्था शुरू की जा सकती है.
मुख्यमंत्री ने इसे लेकर राज्य के पर्यटन विभाग को विशेषज्ञों से बातचीत करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि जो कंपनियां इस प्रकार से हाउस बोट का संचालन कर रही हैं, उनसे भी चर्चा की जाये. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर पर्यटन विभाग को रोडमैप तैयार करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है