24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में जहां मिली हार, वहां बढ़ायें जनसंपर्क

तृणमूल कांग्रेस अब उन क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने जा रही है, जहां लोकसभा चुनाव में नतीजे खराब रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राज्य के मंत्रियों को उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान का निर्देश दिया, जहां लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पीछे रही है.

कोलकाता.

लोकसभा चुनाव में फिर यहां तृणमूल कांग्रेस की सूनामी देखने को मिली. राज्य की 42 सीटों में से तृणमूल ने 29 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा मात्र 12 सीटों पर ही सिमट गयी. लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगामी चुनावों के मद्देनजर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है. तृणमूल कांग्रेस अब उन क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने जा रही है, जहां लोकसभा चुनाव में नतीजे खराब रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राज्य के मंत्रियों को उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान का निर्देश दिया, जहां लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पीछे रही है.

बुधवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को उन क्षेत्रों में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया, जहां लोकसभा नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, या जहां सत्ताधारी पार्टी पिछड़ी थी. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सख्त संदेश दिया था. इस दिन उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी क्षेत्रों में लोगों ने तृणमूल को वोट नहीं दिया. उस क्षेत्र में क्या समस्या है? मंत्रियों को इस बात पर नजर रखनी होगी कि आखिर जनता ने सत्तारूढ़ दल को क्यों नहीं पसंद किया.

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लोग जनसंपर्क बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें. जिन क्षेत्रों में नतीजे खराब रहे हैं, वहां के लोगों से मिलें. अन्यथा, आप वोट नहीं जीत सकते. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कूचबिहार में अच्छे नतीजों के लिए मंत्री उदयन गुहा की भी सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें