ममता की सभा के लिए 25 हजार चंदा मांगने का आरोप प्रखंड अध्यक्ष पर
लुदुरका शिव मंदिर मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा
पुरुलिया.
गत सात अप्रैल को पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार शांति राम महतो के समर्थन में जिले के हुड़ा थाना क्षेत्र के लुदुरका शिव मंदिर मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा हुई थी. इस सभा को लेकर एक निजी कंपनी से 25 हजार रुपये चंदा मांगने का आरोप रघुनाथपुर दो प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संजय कुमार माहता के खिलाफ लगा है. सोशल मीडिया में उनकी पार्टी के लेटर पैड पर इस निजी कंपनी से 25 हजार रुपये चंदा मांगने की तस्वीर वायरल हो रही है. हालांकि प्रभात खबर ने इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की है. इसे लेकर भाजपा ने तृणमूल के खिलाफ एक बार फिर से ‘तोलाबाजी’ का आरोप लगाया है. रघुनाथपुर प्रखंड दो तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संजय कुमार माहता के नामांकित इस लेटर पैड पर संथालडी के एक निजी निर्माण संस्था को गत छह अप्रैल को लिखा गया है कि सात अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरुलिया आ रही हैं. इस कारण कृपया 25000 चंदा प्रदान करें. इन दिनों सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी वायरल हो रही है. चिट्ठी वायरल होते ही संजय कुमार माहता ने तुरंत मंगलवार सुबह संथाली थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके लेटर पैड पर उनकी हस्ताक्षर की नकल करते हुए चंदा मांगा जा रहा है. जिसके साथ उनका कोई संबंध नहीं है. उन्हें तथा उनकी पार्टी को बदनाम करने की यह साजिश रची जा रही है. इस विषय में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. संजय ने कहा कि इसके पीछे विरोधी राजनीतिक दलों का हाथ भी हो सकता है. चुनाव के कारण पार्टी और उन्हें बदनाम करने के लिए यह हथकंडा भी हो सकता है क्योंकि रघुनाथपुर प्रखंड दो में तृणमूल कांग्रेस की पकड़ मजबूत है. इस कारण इस वोट बैंक पर अपना कब्जा जमाने के लिए विरोधी यह कार्य कर रहे हैं.स्थानीय विधायक नदियार चंद बाउरी ने कहा तृणमूल कांग्रेस तोलाबाजी की ही पार्टी है. यह एक बार फिर से सत्य प्रमाणित हो गया, आज तो केवल एक पत्र सोशल मीडिया में देखा जा रहा है. ये लोग आए दिन इसी तरह से निर्माण संस्थाओं, पूंजीपतियों से लेकर व्यापारियों से इसी तरह रुपये वसूलते हैं. इसी कारण राज्य में विकास थम गया है क्योंकि कोई भी औद्योगिक संस्था यहां उद्योग लगाने ना आ रही है ना ही बड़े व्यापारी यहां व्यापार करने आ रहे हैं. अब जब यह चिट्ठी सामने आ गई है तो अपने आपको बचाने के लिए संजय महता झूठा नाटक कर रहे हैं. लेकिन जनता सब जान चुकी है.