झाड़ग्राम में सभा मंच पर टूटी मुख्यमंत्री की चप्पल
झाड़ग्राम के गाजाशिमोल इलाके में झाड़ग्राम लोकसभा सीट के उम्मीदवार कालीपद सोरेन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चप्पल टूट गयी.
बोलीं : सेफ्टी पिन लगा लूंगी, चप्पल अपनी आयु से ज्यादा चल गयी
खड़गपुर.
झाड़ग्राम के गाजाशिमोल इलाके में झाड़ग्राम लोकसभा सीट के उम्मीदवार कालीपद सोरेन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चप्पल टूट गयी.
चप्पल टूट जाने के बाद मंच पर मौजूद लोगों और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें नयी चप्पल ला देने की पेशकश की. लेकिन उन्होंने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया. चप्पल टूटने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोई बात नहीं, मैं चप्पल में सेफ्टी पिन लगाकर चला लूंगी. दरअसल चप्पल अपनी आयु से ज्यादा चल गयी थी, इसलिए टूट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है