मुख्य सचिव बीपी गोपालिका का कार्यकाल 31 अगस्त तक बढ़ा, नबान्न की अनुशंसा पर केंद्र ने लगाई मुहर

मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के कार्यकाल को 31 मई से बढ़ा कर 31 अगस्त 2024 तक किया गया है. उल्लेखनीय है कि हरि कृष्ण द्विवेदी के सेवानिवृत होने के बाद बीपी गोपालिका को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. वह उस समय राज्य के गृह सचिव का पदभार संभाल रहे थे.

By Shinki Singh | May 27, 2024 6:06 PM

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका (BP Gopalika) आगामी 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं. लेकिन अभी राज्य में लोकसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में मुख्य सचिव के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. बताया गया है कि मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के कार्यकाल को 31 मई से बढ़ा कर 31 अगस्त 2024 तक किया गया है. उल्लेखनीय है कि हरि कृष्ण द्विवेदी के सेवानिवृत होने के बाद बीपी गोपालिका को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. वह उस समय राज्य के गृह सचिव का पदभार संभाल रहे थे. इससे पहले भी बीपी गोपालिका ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण निभायी है.

31 मई को होने वाले थे रिटायर

गोपालिका को पिछले साल दिसंबर में पदोन्नत किया गया था. इससे पहले वह राज्य के गृह सचिव थे. तत्कालीन मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद गोपालिका ने यह पद संभाला था. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक गोपालिका को 31 मई को रिटायर होना था लेकिन तब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी. आखिरी दौर का मतदान 1 जून को है और 4 जून को परिणाम जारी होगा. इस बीच इस बात को लेकर अटकलें चल रही थीं कि राज्य के मुख्य सचिव कैसे रिटायर होंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने मिनाखां की तृणमूल विधायक और उनके पति को भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए दी चेतावनी

राज्य सरकार ने फरवरी में केन्द्र को लिखा था पत्र

राज्य सरकार ने फरवरी में केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और प्रशिक्षण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोपालिका का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की थी. नबान्न के अनुरोध को केंद्रीय मंत्रालय ने मंजूरी दे दी. पत्र के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका का कार्यकाल 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट

Next Article

Exit mobile version