कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र के पेटुआखाली गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिर कर डूब जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त अनीश मोल्ला के रूप में हुई है. घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि बच्चे को गड्ढे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने की बजाय घर पर झाड़फूंक के लिए एक शख्स को बुलाया गया था. पुलिस को घटना की सूचना मिली, तब शिशु को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है