16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर : तैराकी सीखने के दौरान बच्चे की डूबने से मौत

नोना चंदनपुकुर एथलेटिक्स क्लब में तैराकी सीखने के एक दौरान सात वर्षीय बच्चे की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत हो गयी

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्थित नोना चंदनपुकुर एथलेटिक्स क्लब में तैराकी सीखने के एक दौरान सात वर्षीय बच्चे की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत हो गयी. उसका नाम प्रतीक विश्वास बताया गया है. वह बैरकपुर बड़तला इलाके का रहने वाला था. इधर, घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने प्रशिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतीक रोज की तरह बुधवार को नोना चंदनपुकुर एथलेटिक्स क्लब में तैराकी सीखने गये था. बताया गया है कि तैराक सीखने के लिए पानी में उतरा और डूब गया. काफी तलाशी के बाद उसे अचेत अवस्था में तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी पाकर मौके पर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास पहुंचे और घटना पर शोक जताया. फिलहाल प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों ने स्वीमिंग पुल को अनिश्चित समय तक बंद रखने का निर्णय लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें