16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी से भरी खदान में बालक की डूबने से मौत

जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के साकारी गांव में वर्षों से बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी.

पुरुलिया. जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के साकारी गांव में वर्षों से बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. पुलिस ने मृत बालक का नाम पिकू महतो(नौ) बताया है. वह पड़ोसी झारखंड राज्य के सिनी का रहनेवाला था. गुरुवार को पिकू अपनी मां के साथ साकारी गांव में अपने परिजन के यहां एक कार्यक्रम में आया था. शुक्रवार सुबह गांव में टहलते हुए पिकू कुछ दूर पुराने पत्थर की खदान के पास गया. खदान में भरे पानी देख कर वह नहाने की गरज से उतरा और डूब गया. घटना का पता चलते ही पत्थर खदान के पास भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर मानबाजार अनुमंडल से आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम और दमकलकर्मी वहां पहुंचे. पानी से भरी खदान में लगभग दो घंटे तक तलाशी के बाद अचेतावस्था में पिकू को बाहर निकाला गया. नजदीकी बड़ाबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिसस ने पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें