WB News : बम विस्फोट से बालक जख्मी, अस्पताल में भर्ती

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से चार दिन पहले बीरभूम में फिर बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया. गुरुवार को हुए विस्फोट में घायल बालक को नलहाटी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. धमाके से इलाके में दहशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 6:24 PM

बीरभूम.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से चार दिन पहले बीरभूम में फिर बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया. गुरुवार को हुए विस्फोट में घायल बालक को नलहाटी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. धमाके से इलाके में दहशत है. ध्यान रहे कि आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बीरभूम की दोनों संसदीय सीटों पर मतदान होना है. राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में बम विस्फोट की घटना से समूचा नलहाटी इलाका दहल गया. पुलिस ने घायल बालक का नाम शमीम रेजा(11) बताया है. वह कक्षा छह का छात्र है. मालूम रहे कि मुर्शिदाबाद, पांडुआ और अब बीरभूम में बम धमाके की घटना में छात्र घायल हुए हैं. ताजा घटना की सूचना पाकर नलहाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और बम विस्फोट वाले स्थान को घेर दिया. पुलिस से सूचना पाकर बम निरोधी दस्ते व फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से नमूने लिये गये हैं. मामले की गहन जांच में पुलिस लग गयी है. इधर, घटना में घायल छात्र के परिजन मामले की लीपापोती में लग गये हैं. लोगों से कहते फिर रहे हैं कि चॉकलेट बम फटने से यह हादसा हुआ है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बम विस्फोट की तीव्रता और इसमें जख्मी बालक की हालत को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो चॉकलेट बम नहीं रहा होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त घर के बाहर बम छिपा कर रखा था. उसे गेंद समझ कर बालक खेलने लगा, तभी बम फट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version