पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वावधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ की थीम पर एक सप्ताह का समर कैंप आरंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 7:05 PM

रूपनारायणपुर.

भारत सरकार तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वावधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ की थीम पर एक सप्ताह का समर कैंप आरंभ हो गया. इस समर कैंप में स्वस्थ जीवन शैली, सतत खाद्य प्रणाली, ई कचरे में कमी लाना, कचरे में कमी लाने, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहना आदि कार्यक्रम सम्मिलित हैं. कैंप 12 जून तक चलेगा. विद्यालय की प्राचार्य टेक धारनी ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों तथा बच्चों को संबोधित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया तथा कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारे जीवन की सुरक्षा है. पर्यावरण निरंतर बिगड़ता जा रहा है, संसाधनों के दोहन से प्रकृति हम पर कुपित हो रही है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखें ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रह सके. पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेनेवाले अभिभावकों ,बच्चों, स्काउट गाइड के बच्चों तथा शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण ने पौधा रोपित किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में भौतिक विज्ञान के शिक्षक अमित कुमार पांडेय ने पर्यावरण के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. इसके उपरांत विद्यालय स्टाफ नर्स बबली मंडल ने अडॉप्टिंग हेल्दी फूड विषय पर सबको जागरूक करने वाली जानकारी प्रदान की. छठी कक्षा की छात्रा आकांक्षा गुप्ता ने पर्यावरण पर एक अंग्रेजी कविता सुनायी. दसवीं कक्षा की छात्रा स्वाति सिंह के अभिभावक रामनिवास सिंह ने पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की तथा इसके समाधान पर भी प्रकाश डाला. हिंदी शिक्षक रामस्वरूप पंडित ने पेड़- पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए धरती को श्रृंगारित करने की कल्पना को साकार करने में वृक्षों के महत्व को एक सुंदर कविता का सस्वर वाचन कर, उजागर किया. मौके पर वरिष्ठ अध्यापक रामस्वरूप पंडित , अमित कुमार पांडेय, सियाराम यादव, एसपी राय, विशाल कुमार, भारती कुमारी, अर्चना प्रसाद, नूतन कुमारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version